दर्द कागज़ पर मेरी बिकती रही,
मै बैचैन थी रातभर लिखती रही,
छू रहे थे सब बुलंदियाँ आसमान की,
मै सितारो के बीच चाँद की तरह छिपती रही
मै बैचैन थी रातभर लिखती रही,
छू रहे थे सब बुलंदियाँ आसमान की,
मै सितारो के बीच चाँद की तरह छिपती रही
ये राहें ले जायेंगी मंज़िल तक.... हौसला रख ए मुसाफ़िर.... कभी सुना है क्या.... अंधेरे ने सवेरा होने ना दिया.....
No comments:
Post a Comment